Hanuman Jayanti 2025, संकट मोचन हनुमान मंदिर बोतल्दा खरसिया

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के खरसिया समीप प्रसिद्ध संकट मोचन हनुमान मंदिर बोतल्दा में हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti 2025) की धूम देखने को मिल रही है। हिंदू पंचांग के मुताबिक चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन अंजनि पुत्र हनुमान का जन्म हुआ था। कहते हैं कि हनुमान जी की विधिवत से पूजा करने से सभी तरह के कष्टों से मुक्ति मिल जाती है। वहीं छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के खरसिया के समीप बोतल्दा मंदिर में भी बड़े ही धूम धाम से हनुमान जयंती मनाई जा रही है।

संकट मोचन हनुमान मंदिर बोतल्दा में आज हनुमान जयंती का पर्व बड़े धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। मंदिरों में विशेष सजावट की गई है। मंदिर में अखंड रामायण पाठ का भी आयोजन है तत्पश्चात समापन के साथ पूजा हवन के बाद भोग भंडारा प्रसाद का भी आयोजन है आस पास के गाँव के लोग सपरिवार, मित्रो रिश्तेदारों के साथ भरी मात्रा में दर्शन और भंडारा प्रसाद हेतु आ रहे है |

1698683-10 Hanuman Jayanti 2025, संकट मोचन हनुमान मंदिर बोतल्दा खरसिया

नीरज पटेल ने दी शुभकामनाएं

बोतल्दा मोटर्स के संचालक और संकट मोचन हनुमान मंदिर के व्यस्थापक ने सोशल मीडिया अकाउंट FB पर पोस्ट कर हनुमान जयंती की शुभकामनाएं दी। उन्होंने पोस्ट कर लिखा, नासै रोग हरै सब पीरा, जो सुमिरै हनुमत बलबीरा..श्री हनुमान जयंती की सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। उन्होंने लिखा मारुति नंदन की कृपा सदैव हम सभी पर बनी रहे, रामदूत श्री हनुमान जी की भक्ति, सेवा और समर्पण भाव से हम प्रेरित होकर विकसित भारत-विकसित छत्तीसगढ़ के संकल्प की सिद्धि में योगदान दें, यही प्रार्थना है। जय बजरंगबली।

Post Comment

You May Have Missed