सूर्यघर फ्री बिजली योजना (PM Suryaghar Muft Bijli Yojana) 2025…
अभी सरकार द्वारा जारी की गई PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा घोषित इस योजना मे मध्यम एवं गरीब वर्ग के परिवारों को महंगे बिजली के बिल से निजात दिलाने के लिए देश के 1 करोड़ घरो मे PM Surya Ghar सोलर पैनल लगाने का अभियान शुरू किया गया है| पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना अभियान से ग्रीन एनर्जी मिशन को बढावा देकर पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने मे मदद होगी साथ ही रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे |

घोषणा:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 फरवरी 2024 को इस योजना की घोषणा की थी।
योजना का उद्देश्य:
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana के जरिए 1 करोड़ घरो को हर महीने 300 यूनिट बिजली मुफ्त दि जाएगी इस योजना से 1 करोड़ परिवारों को सालाना 15000 करोड़ कि बचत होगी और वे सरप्लस पॉवर अपने शेत्र कि बिजली वितरण कम्पनियों (DISCOM) को बेच कर आय अर्जित कर सकेंगे| इस योजना से इलेक्ट्रिकल व्हीकल चार्जिंग कि सुविधा बढेगी सोलर पैनल सप्लाई और इंस्टालेशन के जरिए बहुत अधिक मात्रा मे वेंडर्स के लिए उद्यमी बनाने के अवसर पैदा होंगे| साथ हि सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग इंस्टालेशन और मेंटनेंस मे टेक्निकल स्किल्ड वाले युवाओ के लिए भरपूर रोजगार के अवसर पैदा होंगे|
हर घर में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देना।
बिजली बिल में राहत देना।
ऊर्जा आत्मनिर्भरता की ओर एक कदम।
ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देना।
योजना के लाभ:
- 60,000 रुपये तक की सरकारी सब्सिडी:
यदि कोई 2 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाता है, तो लगभग 60,000 रुपये की सब्सिडी दी जाती है। - 25 साल तक मुफ्त बिजली:
एक बार सिस्टम लग जाने के बाद, 25 साल तक कम लागत पर या मुफ्त बिजली मिल सकती है। - बिजली बिल लगभग शून्य:
एक औसत परिवार का ₹1,000–₹1,500 का बिल खत्म हो सकता है।
- अतिरिक्त बिजली बेचने पर कमाई:
जो बिजली आप इस्तेमाल नहीं करते, उसे ग्रिड को बेचकर पैसे कमा सकते हैं।
कितना किलोवाट लगवाना चाहिए?
2 किलोवाट: छोटे परिवार के लिए
3–5 किलोवाट: मिड साइज परिवार के लिए
5 किलोवाट से ऊपर: बड़े घर या जिनके पास ज्यादा उपकरण हों
कौन आवेदन कर सकता है?
भारत का कोई भी नागरिक
जिसके पास खुद का घर हो और छत उपलब्ध हो
बिजली कनेक्शन उसके नाम पर हो
आवेदन कैसे करें? (स्टेप बाय स्टेप)
- वेबसाइट पर जाएं:
https://pmsuryaghar.gov.in - Register करें:
राज्य और डिस्कॉम चुनें
उपभोक्ता संख्या और मोबाइल नंबर भरें
- लॉगिन करके आवेदन करें
- डिस्कॉम की स्वीकृति प्राप्त करें
- इंस्टॉलेशन करवाएं और नेट मीटर लगवाएं
- फोटो और बिल अपलोड करें
- सब्सिडी बैंक खाते में सीधे मिलेगी
जरूरी दस्तावेज:
बिजली बिल
आधार कार्ड
बैंक पासबुक
पासपोर्ट साइज फोटो
छत के फोटोग्राफ
Post Comment